सरिया के पवित्र तीर्थ स्थल राजदहधाम स्थित बराकर नदी में नहाने के क्रम में बीते दिनों एक किशोर की मौत हो गयी थी. उक्त घटना के बाद मंगलवार को बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह राजदहधाम पहुंचे. इस दौरान घटनास्थल का मुआयना के बाद तपस्वी मौनी बाबा राजदह समिति के सदस्यों से इसकी जानकारी लिए. तत्पश्चात उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते कुछ महीना के अंदर राजदह में स्नान के दौरान दो-दो घटनाएं घटित हो चुकी है. इसे लेकर कमेटी के सदस्यों और पदाधिकारी को बताया गया कि जिस स्थान पर हमेशा खतरा बना रहता है और नदी गहरा है, पानी का बहाव तेज है जहां स्नान करने पर हमेशा खतरा बना रहता है, वैसा स्थान डैंजर जोन है. उक्त स्थल के चारों ओर बेरेकेटिंग व सूचना बोर्ड लगाने की बात कही जिससे कि इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्ति ना हो. इसपर कमिटी के लोगों ने कहा कि घटनास्थल के इर्द-गिर्द पूर्व में लाल झंडा, बैरियर, सूचना बोर्ड आदि लगाया गया है. उन्होंने आम लोगों से आग्रह भी किए कि जिस स्थान पर कमिटी के द्वारा डेंजर जॉन से संबंधित बोर्ड लगाया गया है, वैसे स्थान पर घूमने या स्नान करने के लिए नहीं जाये. इस दौरान तपस्वी मौनी बाबा कमिटी के अध्यक्ष सुरेश भारती, सचिव राजकुमार वर्मा समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें