एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोगनियां टांड गांव निवासी राहुल मिश्रा बाइक चोरी समेत अन्य कई चोरी कांडों में संलिप्त है. वह बेलाटांड हटिया में चोरी की बाइक बेचने आया है. सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कमाल खान,अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सााप समेत अन्य पुलिस बलों की विशेष टीम गठन कर बेलाटांड हटिया में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान बेलाटांड हटिया स्थित शेड में कुछ व्यक्ति बाइक लगाकर खड़े थे. पुलिस को देखकर सभी भागने लगे जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा. गिरफ्तार बाइक चोरों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोगनियां टांड गांव निवासी 30 वर्षीय राहुल मिश्रा, 24 वर्षीय टुनटुन राय व मरगोमुंडा के 20 वर्षीय मंतोष भोक्ता के कब्जे से नौ मोबाइल समेत हटिया में बेचने आये एक बाइक को जब्त किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें