Giridih Crime News: बाइक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, लूट के सामान के साथ तीन चढ़े पुलिस के हत्थे
Giridih Crime News : गिरिडीह पुलिस ने श्रृंगार स्टोर मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं. वहीं इसका मास्टरमांइड फरार है.
By Kunal Kishore | October 29, 2024 11:41 AM
Giridih Crime News : गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह में मां डिजिटल स्टूडियो, वस्त्रालय सह श्रृंगार स्टोर में हुई लूट के मामले में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से लूटा गया जेवरात में चांदी का पायल, एक अंगूठी, बलिया, सोने का नथिया व मोती का एक माला को तथा लूट की घटना में इस्तेमाल एक बाइक भी बरामद किया गया है. खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बुधवार को देवरी थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उक्त जानकारी दी.
डीएसपी ने दी जानकारी गिरोह के तीन अपराधी पकड़े गए
गिरिडीह के डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि हिरोडीह थाना की पुलिस के द्वारा कांड सख्या 131/ 24 के तहत बाइक चोर सरगना को पकड़ा गया था. पकड़े गए आरोपियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुलसी कुमार दास से हुई पूछताछ में जलखरियोडीह में हुई लूट का सुराग मिला. इसके बाद गावां अंचल के इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर लूट की घटना में शामिल तीन अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ के राजू कुमार दास, कोगड़ी गांव के राजेश दास उर्फ नेपाली एवं जमुआ थाना क्षेत्र के कुरुमटांड़ गांव छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरोह का मास्टमांइड सहित दो अपराधी फरार
लूट की इस घटना का मास्टरमाइंड सहित दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित टीम में इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, जमुआ के थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हिरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल, देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर रिशु कुमार सिन्हा, आरक्षी संतोष यादव, भागीरथ महतो, जितेंद्र ठाकुर, विष्णु कापरी आदि शामिल थे. पकड़े गए अपराधियों में छोटू सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .