Giridih News: निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी शिविर में 74 का हुआ ऑपरेशन

Giridih News: श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर मोहनपुर के प्रांगण में बोकारो ओल्ड जेवियरियंस एलुमनी ट्रस्ट (बोक्सा ट्रस्ट) एवं शंकर नेत्रालय की ओर से लगाए गए निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का गुरुवार को सफल समापन हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह थे.

By MAYANK TIWARI | May 8, 2025 11:51 PM
an image

मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष ने विद्यालय में बोक्सा ट्रस्ट की ओर से प्रदान किए गए आरओ संयंत्र (पानी फिल्टर) का फीता काटकर उद्घाटन किया. साथ में विद्यालय के अध्यक्ष शोभा सरावगी, सचिव तुलो राणा, प्रधानाध्यापक भास्कर मिश्रा, बोक्सा ट्रस्ट के संस्थापक अरविंद चोपड़ा, उपाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, ट्रस्टी आलोक कुमार जैन, महेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे. श्री सिंह ने कहा कि इस शिविर में सेवा, संवेदना और संकल्प का संगम देखने को मिला. बोक्सा ट्रस्ट के साथ देश के प्रतिष्ठित नेत्र संस्थान शंकर नेत्रालय की विशेषज्ञ टीम ने निःस्वार्थ सेवा प्रदान की, जो काबिले तारीफ है. हमारे इस क्षेत्र में शंकर नेत्रालय का अस्पताल खोले जाने की जरूरत है. नगर विकास मंत्री से इस पर पहल करने का आग्रह करेंगे.

श्री चोपड़ा ने बताया शिविर का शुभारंभ 30 अप्रैल को हुआ था. उद्घाटन झारखंड के नगर विकास, युवा एवं खेल, पर्यटन एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार किया था.

शिविर में 592 लोगों की आंखों की जांच की गयी

शिविर के संचालन में इनका रहा प्रमुख योगदान

बोक्सा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संचालित इस शिविर के सफल संचालन में कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक अरविंद चोपड़ा, उपाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, तुषार सिंह, कोषाध्यक्ष अमरदीप, सदस्य अपूर्व, अनमोल, महेश शर्मा, शंकर नेत्रालय के डॉ. उज्ज्वल सिन्हा, डॉ सुजय सरकार, डॉ अमित बीदासरिया, डॉ सुर्वी शर्मा, जमुना अल्दा, मुक्ता सांडी, सुकांता हलदर, राहुल कुंडू, मो. फैज, सुहेब, अभिषेक बरला, राधेश्याम, चितरंजन बेहेरा, जन्मेजय, राजू रजक, चितरंजन जाना, सैकत दास, तपन दास, निशांत, विजय सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version