Giridih News: सऊदी अरब से माहुरी पहुंचा मजदूर का शव
Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी गांव के प्रवासी मजदूर फलजीत महतो का शव 35 दिनों बाद रविवार को गांव पहुंचा. शव पहुंचने की सूचना पहले मिलने पर लोगों की भीड़ मजदूर के घर के पास जुटने लगी. कोलकाता एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से शव गांव पहुंचा.
By MAYANK TIWARI | May 4, 2025 10:11 PM
शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. मृतक की पत्नी, पुत्र-पुत्री आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे. फलजीत सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेता था. शव पहुंचने के बाद लोग सिर्फ यही कह रहे थे कि बगोदर इलाके से देश-विदेशों में काम करने वाले लोग कमाने के लिए परदेश जाते हैं. लेकिन, किसी तरह से घटना होने के बाद मजदूर तो लौटकर नहीं आते हैं. बल्कि बंद ताबूत में उसका शव घर पहुंचता है. इससे मृत मजदूर का परिवार बिखर जाता हैं. फलजीत घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.
दो माह पूर्व गया था काम करने
वह परिवार पालने के लिए लंबे समय से विदेश में ट्रांसमिशन लाइन में काम कर रहा था. दो माह पूर्व वह सऊदी अरब गया था. काम के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत 30 अप्रैल को हो गयी थी. मौत होने के बाद भी परिजनों को समय पर उसका शव नहीं भेजा गया. कंपनी से मुआवजा पर सहमति नहीं बन रही थी.
मुआवजा की राशि के साथ शव रविवार को भेजा गया
बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, डुमरी विधायक जयराम महतो, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल पर मुआवजा की राशि के साथ शव रविवार को भेजा गया. मृतक अपने पीछे पत्नी सरिता देवी, बेटी स्वीटी कुमारी, प्रियांशु कुमारी व प्रीति कुमारी और एक चार साल का बेटा प्रिंस कुमार को छोड़ गया. मौके पर पूर्व मुखिया संतोष रजक, प्रवीण कुमार, अनूप कुमार, उमेश महतो समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .