जांच के दौरान कुआं में मापी के दौरान टुन्नी देवी के सिंचाई कूप मापी के दौरान 22 फिट ही गहराई मिला. वहीं ललिता देवी के जमीन पर कूप की मापी में 28 फिट ही गहराई मिला. वहीं योजनाओं की प्राथमिकता सूची नहीं बनाई गई है. इसपर नाराजगी जताई गई. मौके पर केंद्रीय टीम के अलावा बीडीओ महेंद्र रविदास, बीपीओ भिखदेव पासवान, आरईओ के ऐई सुरेश पासवान, मनरेगा ऐई संतोष कुमार, जेई रिजवान अंसारी, मुखिया आरती देवी, पंकज कुमार, बीपीआरओ संजय कुमार, प्रदीप कुमार, रविंद्र बरनवाल समेत कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें