पुलिस ने छिनतई में इस्तेमाल की गयी बाइक भी बरामद कर ली है. जानकारी के अनुसार हालिया चेन छिनतई की घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा था जिसमें आरोपी की पहचान हो गयी. इसी आधार पर रविवार की सुबह करीब 6 बजे मुफस्सिल थाना पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आलोक भगत को उसके दो रिश्तेदारों के साथ हिरासत में लिया गया. थाने में कड़ी पूछताछ के बाद तीनों से बयान लिए गये. आलोक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद उसके दो रिश्तेदारों को छोड़ दिया गया. पुलिस ने आलोक के पास से वह कपड़ा भी बरामद किया जिसे पहनकर वह छिनतई की वारदात को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस बाइक चला रहे उसके साथी की तलाश में जुटी हुई.
संबंधित खबर
और खबरें