Home झारखण्ड गिरिडीह Giridih News: 10 वर्षीय बच्चे को सांप ने डंसा, झोलाछाप से इलाज के चक्कर में गयी जान

Giridih News: 10 वर्षीय बच्चे को सांप ने डंसा, झोलाछाप से इलाज के चक्कर में गयी जान

0
Giridih News: 10 वर्षीय बच्चे को सांप ने डंसा, झोलाछाप से इलाज के चक्कर में गयी जान

डुमरी थाना क्षेत्र के नागाबाद के रहने वाले मुरली दास के 10 वर्षीय पुत्र पूरण कुमार दास की मौत मंगलवार को सांप के काटने से हो गयी. मृतक के चाचा ने बताया कि सोमवार के सुबह करीब 11 बजे वह अपने दोस्तों के साथ बेर तोड़ने के लिए बगल के खेत में गया हुआ था. इसी दौरान सांप उसके पैर के नीचे आ गया और किशोर को डंस लिया. इसके बाद उसके साथ गए उसके दोस्तों ने इस बात की जानकारी हम लोगों को दी. उसे इलाज के लिए बरवाडीह स्थित पुलिस लाइन के समीप एक व्यक्ति के पास ले गए. वहां उसने किशोर को होमियोपैथ की कुछ दवाइयां दी. इससे किशोर की हालत सामान्य हो गयी. इसके बाद उसके परिजन उसे वापस घर ले गए लेकिन रात के समय उसका पैर फूलने लगा और स्तिथि गंभीर होने लगी. सुबह होने के बाद उसने बोलना भी बंद कर दिया. इसके बाद आनन फानन में मंगलवार को उसे सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version