भाकपा माले गिरिडीह कार्यालय व महुवाटांड़ प्रखंड कार्यालय में गुरु जी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा, राजकुमार राय, रजा आलम, कन्हैया सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, चुन्नू तबारक, दिलीप राय, अनुज, धर्म हजाम समेत अन्य थे. माले नेता राजेश सिन्हा व कन्हाई पांडेय ने कहा कि झारखंड राज्य के निर्माता, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य गुरुजी आदिवासियों और वंचित समाज की आवाज थे. पार्टी उनके निधन से मर्माहत है. मौके पर मसूदन कोल, किशोर राय, लखन कोल, सनातन साहू, नवीन पांडेय, भीम कोल, पवन पांडेय, दिलचंद कोल, प्रसादी कोल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें