Giridih News: यूनिफाइड पेंशन स्कीम के विरोध में सरकारी विद्यालयों में रोष दिवस

Giridih News: नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर सरकारी विद्यालयों के कर्मचारियों ने शुक्रवार को यूनिफाइड पेंशन स्कीम के विरोध में रोष दिवस मनाया. उच्च विद्यालय बेंगाबाद में एकजुट शिक्षकों ने तख्ती-बैनर के साथ नारेबाजी की.

By MAYANK TIWARI | August 1, 2025 9:34 PM
an image

कर्मचारियों ने कहा कि झारखंड की तरह पूरे देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होनी चाहिए. पुरानी पेंशन व्यवस्था का कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता. केंद्र सरकार नयीनयी पेंशन योजनाओं से कर्मचारियों को केवल भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह ने कहा राज्य के कुछ उच्च पदस्थ पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ की भांति झारखंड में भी यूपीएस लागू करने का प्रयास किया जा रहा है. यह एक तरह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कर्मचारी हितैषी छवि धूमिल करने का प्रयास है. वहीं, दूसरी ओर सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डालने की साजिश भी है. ऐसी किसी भी साजिश को सफल होने नहीं दिया जायेगा.

अलग-अलग पेंशन योजना में कर्मियों को रखने को बताया अन्यायपूर्ण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version