समीक्षा के क्रम में कार्यों में कोताही बरतने वाले कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करें और लोगों को इसका लाभ दें. बैठक के दौरान डीडीसी ने बारी-बारी से सभी महत्वकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की तथा मनरेगा के सभी आयामों में प्रगति सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया. इसके अलावा अबुआ आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवम 2024-25 में स्वीकृत आवासों में फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड देने के बाद पेंडिंग जियो टैग को ससमय करवाते हुए आवास पूर्ण कराने का निदेश दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को स्वीकृत करने एवं अयोग्य लाभुकों को रिमांड करने तथा ससमय किस्तों का भुगतान करने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें