पीरटांड़ प्रखंड की पंचायतों में बने जलमीनारों से जलापूर्ति ठीक करने को ले अब जनप्रतिनिधियों का सहारा लिया जायेगा. इसके पहले संवेदक ने जलमीनार जैसे-तैसे बना दिया है. इसके कारण जलापूर्ति भी ढंग से नहीं हो रही है. गुरुवार को पेयजल व स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता मोहन लाल मंडल व प्रमुख सविता टुडू की उपस्थिति में बैठक कर जनप्रतिनिधियों से परामर्श लिया गया और बंद जलमीनारों को चालू करने का निर्णय हुआ. कहा गया कि जलसहिया के सहयोग से यह काम पूरा किया जायेगा. बैठक में जेई श्यामचंद्र साहा, जिला समन्वयक वीरेंद्र चंद्र मंडल, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, शशांक कुमार, नरेश कुमार आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें