बैठक का मुख्य एजेंडा देश में वर्तमान आपदा की स्थिति को देखते हुए गरीब कार्डधारियों तक समय पर खाद्यान्न पहुंचाना था. बैठक में डीएसओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मई, जून और जुलाई 2025 के महीनों के खाद्यान्न का उठाव व भंडारण करते हुए आगामी 31 मई 2025 तक हर हाल में वितरित कर दिया जाना है. इसके अतिरिक्त अगस्त माह के खाद्यान्न वितरण की अंतिम तिथि 15 जून 2025 निर्धारित की गयी है.
किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने की दी चेतावनी
डीएसओ ने बैठक में उपस्थित जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) के विक्रेताओं और डीएसडी के संवेदकों को सख्त लहजे में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता या देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके साथ ही डीएसओ ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को इस पूरी प्रक्रिया की गहन निगरानी करने का आदेश दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक गरीब और जरूरतमंद कार्डधारी को समय पर उनका हक मिल सके. बैठक में खाद्यान्न के भंडारण, परिवहन और वितरण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये.
समयबद्ध तरीके से खाद्यान्न वितरण में सहयोग का दिया आश्वासन
सभी हितधारकों ने डीएसओ को समयबद्ध तरीके से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में सभी प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, डीलर संघ के प्रतिनिधि, कार्यालय अधीक्षक मुरारी राम, प्रधान सहायक स्वतंत्र कुमार, सदर प्रखंड के एमओ भुवनेश्वर दास, डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश बंसल समेत जिला आपूर्ति विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है