Giridih News: खोरीमहुआ में 18 मामले में से आठ निष्पादित

Giridih News: धनवार थाना में खोरीमहुआ अनुमंडल स्तरीय जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन हुआ. अध्यक्षता एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने की. शिविर में अनुमंडल क्षेत्र के 18 लोगों ने मामले रखे. इसमें 10 मामले जमीन विवाद व आठ पति-पत्नी के बीच विवाद के थे.

By MAYANK TIWARI | April 16, 2025 11:30 PM
an image

पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों की बात सुनी. आवश्यकतानुसार उनके कागजात देखे और दोनों पक्षों को समझाया. इस दौरान आठ मामले निष्पादित किये गये. इसमें जमुआ कवाईटांड़ के संदीप वर्मा, कोडरमा चंद्रेडीह के विकास यादव, लालबाजार के अतिमुल अंसारी, रजगढ़ा के शमसुल अंसारी समेत अन्य के पारिवारिक सहित जमीन संबंधित विवाद के मामले थे.

मामलों को संबंधित सीओ व थाना प्रभारी को भेजते हुए शिकायतकर्ताओं को उनसे संपर्क करने को कहा

शेष 10 मामलों को संबंधित सीओ व थाना प्रभारी को भेजते हुए शिकायतकर्ताओं को उनसे संपर्क करने को कहा गया. शिविर में धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, सुनील कुमार, मणिकांत कुमार ,अभिषेक सिंह , श्रीकांत कुमार, पंपू कुमार, मुखिया सजरुल अंसारी, सबदर अली, सुबोध राय, नंद किशोर तुरी, महानंद पांडेय, इलवा देवी, संदीप साव, मो सिराज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version