Giridih News: सीसीएल के स्टोर से 15 लाख के सामान की चोरी
Giridih News: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के बनियाडीह स्टोर में सेंधमारी कर 15 लाख रुपये के सामान चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने स्टोर की दीवार में सेंधमारी कर वारदात को अंजाम दिया गया है.
By MAYANK TIWARI | April 23, 2025 11:31 PM
सीसीएल के सुरक्षा इंचार्ज नकुल कुमार नायक ने मुफस्सिल थाना पुलिस से लिखित शिकायत की है. बताया कि लगभग 15 लाख रुपये के सामानों की चोरी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुरक्षा इंचार्ज श्री नायक ने बताया कि 22 अप्रैल को बनियाडीह स्टोर में होम गार्ड मो अफजल व संदीप रजक 10 बजे रात से सुबह छह बजे तक डि्यटी पर तैनात थे.
पांच बजे सुबह चेक करने पर स्टोर में सेंध मारने का पता चला
बुधवार की सुबह पांच बजे रात्रि गश्ती दल के सुरक्षा प्रहरी गरजन दास ने फोन के माध्यम से बताया कि बनियाडीह स्टोर की बाउंड्री और शेड नंबर दो में सेंध मारकर चोरी की गयी है. सूचना पर सुरक्षा इंचार्ज मौके पर पहुंचे और स्टोर में तैनात जवानों से पूछताछ की. जवानों ने बताया कि पांच बजे सुबह चेक करने पर स्टोर में सेंध मारने का पता चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .