Giridih News: हाइवा चालक ने पुलिस पदाधिकारी पर लगाया मारपीट का आरोप, एसपी से की शिकायत

Giridih News: ड्राइवर ने आवेदन में आरोप लगाया है कि फोन पे के जरिए उससे 32 हजार रुपये की वसूली करने के बाद उन दोनों को छोड़ा गया. यह राशि फोन पे पर हाइवा के मालिक ने दिया है. उक्त राशि ट्रांसफर करने के दौरान किसी रवि यादव का नाम दिख रहा था. उसने आरोप लगाया है कि उन्हें कहीं शिकायत नहीं करने और चुप रहने को लेकर धमकियां दी जा रही हैं. चालक ने शिकायती पत्र के साथ मारपीट से संबंधित फोटो भी संलग्न की गयी है.

By MAYANK TIWARI | June 7, 2025 11:49 PM
feature

एक हाइवा चालक ने जमुआ पुलिस अंचल क्षेत्र के एक पुलिस पदाधिकारी पर इंट्री के नाम पर मारपीट करने और 32 हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगाया है. देवरी थाना क्षेत्र के घोरंजी निवासी गौतम कुमार राय ने एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि वह छह जून काे पांच बजे सुबह गिट्टी लाने मंडरो से खरगडीहा जा रहा था. इसी क्रम में एक बोलेरो गाड़ी पर सिविल ड्रेस में सवार तीन पुलिस कर्मियों ने उसको रोका और उससे पूछताछ शुरू कर दी. उसका आरोप है कि उन लोगों ने कहा कि थाना से लेकर सभी जगह इंट्री देते हो, तो उनको इंट्री क्यों नहीं देते हो. इसके बाद पुलिस वालों ने उसे हाइवा से उतार कर बोलेरो में बैठा लिया और एक घर में ले गये. वहां कुछ देर के बाद वाहन मालिक का मुंशी पप्पू साव भी पहुंचे. इसके बाद दोनों के साथ वहां मारपीट की गयी. ड्राइवर का आरोप है कि उक्त पुलिस कर्मी ने उन पर फायरिंग भी की, लेकिन वे दोनों बाल-बाल बच गये.

फोन पे पर लिये 32 हजार रुपये

ड्राइवर ने आवेदन में आरोप लगाया है कि फोन पे के जरिए उससे 32 हजार रुपये की वसूली करने के बाद उन दोनों को छोड़ा गया. यह राशि फोन पे पर हाइवा के मालिक ने दिया है. उक्त राशि ट्रांसफर करने के दौरान किसी रवि यादव का नाम दिख रहा था. उसने आरोप लगाया है कि उन्हें कहीं शिकायत नहीं करने और चुप रहने को लेकर धमकियां दी जा रही हैं. चालक ने शिकायती पत्र के साथ मारपीट से संबंधित फोटो भी संलग्न की गयी है.

मारपीट और वसूली का आरोप बेबुनियाद : पुलिस इंस्पेक्टर

इधर, जमुआ अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर रोहित महतो ने ड्राइवर द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि ड्राइवर को चालान दिखाने के लिए कहा गया और फिर छोड़ दिया गया. पैसा वसूली की बात आधारहीन है.

शिकायत मिली, तो जांच होगी : एसडीपीओ

खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पीड़ित की ओर से अब तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है. इस संबंध में अब तक ऐसी कोई बात संज्ञान में भी नहीं आयी है. यदि इस मामले को लेकर पीड़ित द्वारा शिकायत मिली, तो जांच होगी और उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version