एसडीएम ने लोगों से जमुआ असम रोड कहलाता है. यहां से देश के सभी राज्यों के यात्री प्रतिदिन आते-जाते हैं. जमुआ चौक साफ रहे तथा जाम नहीं लगे इसका प्रयास सभी को मिल कर करना होगा. चौक की साफ सफाई व छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग को लेकर एजेंटों के साथ बातचीत की. जमुआ चौक पर देवघर-जमुआ, कोडरमा-जमुआ, गिरिडीह-जमुआ वाया चितरडीह तथा जमुआ-गिरिडीह वाया कोवाड़ सड़क मिलती है.
संबंधित खबर
और खबरें