गिरिडीह से चला अनाज लोड ट्रक चार दिन लेट गावां प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह अन्य कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए जांच की मांग की थी. जांच नही होने पर जांच की मांग की थी व सीओ को ज्ञापन सौपा था. ज्ञापन में कहा गया था कि 24 घण्टे के अंदर कार्रवाई नही हुई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में अपने कार्यकर्ताओं के साथ अनाज कालाबाजारी की आशंका जाहिर करते हुए एवं दोषियों पर करवाई की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए. आरोप था कि अधिकारियों की मिलीभगत से अनाज की कालाबाजारी कराया जा रहा है. कहा कि दुर्गापूजा में निरीक्षण के दौरान गोदाम में सड़ा हुआ चीनी पाया गया था. और सम्बंधित अधिकारियों से अवगत कराया गया था. लेकिन कोई कार्रवाई नही हुआ.
धरना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसओ
धरना के सूचना पर डीएसओ गुलाम समदानी धरना स्थल पहुंचकर धरनार्थियों से वार्ता की. उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह से पूरे मामले की जानकारी ली. कहा कि चूक हुई है. अनाज लेट से पहुंचने पर एजीएम को कहा कि अनाज ट्रक जब जिला से चला था तो एजीएम को बीच बीच मे जानकारी लेनी चाहिए था. चार दिन लेट से अनाज पहुंचने पर विभाग को सूचित करना चाहिए था. उन्होंने एमओ व एजीएम को फटकार लगाते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ मोनेटरिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने एमओ को अविलंब निगरानी समिति का गठन कर सभी जनप्रतिनिधियों जोड़ने का निर्देश दिया. कहा कि इससे सभी को अनाज से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी. इस दौरान कुछ लोगों ने अप्रैल माह का अनाज नही मिलने व अनाज कटौती समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया. इसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए एमओ को जांच करने का आदेश दिया. वहीं डीएसओ ने धरनार्थियों को आश्वासन दिया कि महीने में दो बार गावां प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करेंगे. मौके पर बीडीओ महेन्द रविदास, एमओ प्रदीप राम, एजीएम नियाजुद्दीन अंसारी, बीपीआरओ संजय कुमार, कांग्रेस नेता मरगूब आलम, सोनू कुमार, मो एजाज, नसीम अंसारी, सुरेश हेंब्रम, बाबूलाल हेंब्रम, शिवनारायण राउत समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है