विधायक ने अधिकारियों को खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत तत्काल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति का एक महत्वपूर्ण साधन चापाकल है. इसके खराब रहने से लोगों को परेशानी होती है. पेयजल संबंधित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. नये चापाकल व सोलर आधारित पानी टंकी लगाने, नल जल योजना के तहत चल रहे योजना, शौचालय निर्माण समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि विभाग की सभी योजनाओं की मॉनीटरिंग की जा रही है. इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आयेगी. उन्होंने अधिकारियों को समय पर सभी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, मनरेगा, अबुआ आवास योजना तथा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना समेत विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की. कहा कि प्राथमिकता के साथ विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ समय लाभुकों मिलें, यह सुनिश्चित करें.
संबंधित खबर
और खबरें