Giridih News: विधायक कल्पना ने की योजनाओं की समीक्षा

Giridih News: प्रखंड सभागार में गुरुवार को विधायक कल्पना सोरेन व डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में योजनाओं की समीक्षा की गयी. विद्युतापूर्ति, चापाकल मरम्मत, जलापूर्ति योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की स्थिति की विशेष समीक्षा हुई.

By MAYANK TIWARI | June 6, 2025 2:30 AM
feature

विधायक ने अधिकारियों को खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत तत्काल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति का एक महत्वपूर्ण साधन चापाकल है. इसके खराब रहने से लोगों को परेशानी होती है. पेयजल संबंधित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. नये चापाकल व सोलर आधारित पानी टंकी लगाने, नल जल योजना के तहत चल रहे योजना, शौचालय निर्माण समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि विभाग की सभी योजनाओं की मॉनीटरिंग की जा रही है. इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आयेगी. उन्होंने अधिकारियों को समय पर सभी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, मनरेगा, अबुआ आवास योजना तथा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना समेत विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की. कहा कि प्राथमिकता के साथ विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ समय लाभुकों मिलें, यह सुनिश्चित करें.

योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर

उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरना और लोगों को इसका लाभ देना ही जिला प्रशासन प्राथमिकता है. प्रयास है कि समयबद्ध तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन हो और ग्रामीणों को इसका शत-प्रतिशत लाभ मिले. उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि किसी भी योजना में देरी न हो और आमजनों को परेशानी न हो. यह भी सुनिश्चित करें कि आमजनों को सरकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतों को लेकर कार्यालयों का चक्कर काटना नहीं पड़े, उनकी शिकायतों का तय समय पर निराकरण करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version