Giridih News: धनवार के माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने किया कार्यालय का उदघाटन

Giridih News: धनवार विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव ने मंगलवार को तिसरी चौक में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. श्री यादव ने कहा कि जब मैं विधायक था तो इस क्षेत्र में सुचारु रूप से बिजली उपलब्ध करवाया और क्षेत्र में अनेकानेक विकास के कार्य करवाया, लेकिन इसके बाद बाबूलाल मरांडी को लोगों ने चुना और यहां की जनता अब पछता रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:13 PM
an image

धनवार विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव ने मंगलवार को तिसरी चौक में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. श्री यादव ने कहा कि जब मैं विधायक था तो इस क्षेत्र में सुचारु रूप से बिजली उपलब्ध करवाया और क्षेत्र में अनेकानेक विकास के कार्य करवाया, लेकिन इसके बाद बाबूलाल मरांडी को लोगों ने चुना और यहां की जनता अब पछता रही है. जबसे बाबूलाल मरांडी विधायक बने हैं, क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया और बस भाजपा आपस में लोगों को लड़ाने का ही काम करती है. मौके पर जयनारायण यादव, मुन्ना राणा, भोला साव, लालो राय, धर्मेंद्र यादव, नारायण यादव, रामजीत मुर्मू, जागेसर मुर्मू, बालेश्वर यादव, कमलेश यादव आदि थे. इसके बाद तिसरी प्रखंड के पंचायतों में जनसंपर्क किया गया. इस दौरान मो सनाउल्लाह ने माले का दामन थामा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version