घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. गणेश पचंबा स्थित श्री गोयल गोशाला में काम करता है. उसने बताया कि दोपहर करीब दो बजे वह भोजन के लिए घर आया था. खाना खाने के बाद वापस अपने काम पर लौट गये. शाम में अचानक बेटे का फोन आया और घटना की जानकारी दी. घर पहुंचने पर उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला, तो पत्नी को पंखे के सहारे फांसी के फंदे से लटका देखा. उसे नीचे उतारकर सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
संबंधित खबर
और खबरें