गिरिडीह पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, दो युवक गिरफ्तार
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी पंचबा हाई स्कूल के पास में कुछ युवक गांजा की बिक्री कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी
By Sameer Oraon | September 18, 2023 3:00 PM
मृणाल सिन्हा, गिरिडीह : गांजा तस्करों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी पचंबा थाना क्षेत्र इलाके में हाई स्कूल रोड के समीप हुई है. पुलिस ने दोनों के पास से 4 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया है. गिरफ्तार युवकों का नाम अमित कुमार साहू और सुजल कुमार साहू है.
इस मामले की पूरी जानकारी प्रेसवार्ता कर डीएसपी मुख्यालय से संजय राणा ने दी. घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी पंचबा हाई स्कूल के पास में कुछ युवक गांजा की बिक्री कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी संजय राणा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया.
जिसमें अमित कुमार साहू के घर से 3 केजी 300 ग्राम गांजा और सुजल कुमार के घर से 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया.दोनों युवकों पर पचंबा थाना में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. मौके पर डीएसपी संजय राणा, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .