डुमरी में शादी समारोह से लौट रही डीजे बंधी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, 6 युवकों की हालत गंभीर

Giridih Road Accident : डुमरी-गिरीडीह पथ पर आज सोमवार की सुबह डीजे बंधी एक पिकअप वैन पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में गाड़ी पर सवार 6 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी 6 युवक डीजे लेकर धनबाद जिले के कतरास पांचगढ़ी से देवघर किसी शादी समारोह में गये हुए थे.

By Dipali Kumari | April 21, 2025 12:25 PM
an image

डुमरी, शशि जयसवाल : गिरिडीह जिले के मधुवन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ के समीप डुमरी-गिरीडीह पथ पर आज सोमवार की सुबह एक पिकअप वैन पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में गाड़ी पर सवार 6 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में पंचगढ़ी निवासी लखन कुमार, प्रीतम भुइया, सूरज भुइया, छोटू भुइया समेत 2 अन्य युवक शामिल है.

सभी घायल धनबाद रेफर

जानकारी के अनुसार सभी 6 युवक डीजे लेकर धनबाद जिले के कतरास पांचगढ़ी से देवघर किसी शादी समारोह में गये हुए थे. समारोह से वापस लौटने के क्रम में आज सोमवार की सुबह वाहन असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकरायी. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज से लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें

Video : बोकारो में भीषण मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी प्रयाग उर्फ विवेक समेत 8 नक्सली ढेर

झारखंड का एक मुस्लिम बहुल गांव जहां किसी भी परिवार में नहीं हैं 2 से अधिक बच्चे, बन चुका है जनसंख्या नियंत्रित गांव

हेमंत सोरेन ने बार्सिलोना में पुराने खदानों के वैज्ञानिक और शैक्षणिक उपयोग के बारे में जाना, आज जायेंगे स्पेन

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version