देवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरुडीह में करगिल दिवस पर नाटक के माध्यम से सेना के जवानों की शौर्य और वीरता को याद किया गया. बच्चों ने देश के वंदे भारती नृत्य से राष्ट्र और सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार ने कहा एक सैनिक का जीवन का एक मात्र लक्ष्य देश की सुरक्षा है.भारत वासियों को देश की सेवा करने वावों को सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाने की जरूरत है. राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है, हम शिक्षक भी राष्ट्र निर्माता हैं, जिनका यह कर्तव्य है कि आम जनों को राष्ट्रहित का पाठ पढ़ायें. मौके पर विप्रस के अध्यक्ष पवन राय, शिक्षक शोभरण मंडल, विजय शर्मा, उमेश मंडल, सीमा दास, मो मुस्तकीम समेत मिहिर तिवारी, नित्यानंद पांडेय, मो अख्तर, मो मुजफ्फर, श्यामदेव राय, महेश बरनवाल सहित बाल संसद के प्रधानमंत्री अंकित कुमार पंडित, शिक्षा मंत्री बीरेंद्र कुमार दास आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें