चोरों ने राहुल मोबाइल दुकान सह सीएससी सेंटर व अन्नपूर्णा किसान केंद्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया. राहुल मोबाइल दुकान व अन्नपूर्णा किसान केंद्र के संचालक राहुल कुमार व फुलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि वे प्रतिदिन की तरह रात को करीब नौ बजे दुकान बंद कर अपने-अपने घर चले गये. मंगलवार की सुबह लगभग 8:30 बजे दुकान खोलते ही छत पर लगे एस्बेस्टस शीट को टूटा व सामान बिखरा देखा. तब दुकान में चोरी होने की जानकारी हुई. घटना की सूचना बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज को दे दी गयी. थाना प्रभारी मामले की तहकीकात में जुट गये हैं. मोबाइल दुकान के संचालक राहुल ने बताया कि दुकान के गल्ले में करीब 10 हजार रुपये नगदी, 15 हजार का मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी गयी है. वहीं अन्नपूर्णा किसान केंद्र के संचालक फुलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि दुकान में करीब 20 हजार रुपये कटा-फटा नोट व पांच हजार रुपये का सिक्का था, जिसे चोर ले गये. कहा कि कटे फटे नोट को बदलने के लिए रखा था. मंगलवार को बैंक जाकर उसे बदलवाना था. थाना प्रभारी ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें