Giridih News :झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित, गर्मी से मिली राहत

गिरिडीह जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में शनिवार को अचानक शुरू हुई झमाझम बारिश से जनजीवन थोड़े समय के लिए अस्त-व्यस्त हो गया. हालांकि यह बारिश कुछ ही देर के लिए रही, लेकिन रुक-रुक कर हल्की फुहारें गिरती रहीं जिससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली. बारिश के कारण कुछ देर के लिए शहर के बाजारों में सन्नाटा पसर गया. लेकिन, खेतों में रौनक बढ़ गयी.

By PRADEEP KUMAR | July 26, 2025 10:44 PM
an image

रुक-रुककर हुई बारिश से शहर में कम निकले लोग, खेतों में रौनक

गिरिडीह जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में शनिवार को अचानक शुरू हुई झमाझम बारिश से जनजीवन थोड़े समय के लिए अस्त-व्यस्त हो गया. हालांकि यह बारिश कुछ ही देर के लिए रही, लेकिन रुक-रुक कर हल्की फुहारें गिरती रहीं जिससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली. बारिश के कारण कुछ देर के लिए शहर के बाजारों में सन्नाटा पसर गया. राहगीर भी बारिश से बचने के लिए इधर-उधर छिपते नजर आये. हालांकि जैसे ही बारिश थमी, बाजारों में फिर से चहल-पहल लौट आयी. दुकानदारों ने बताया कि अचानक बारिश होने से ग्राहक कम हो गए थे, लेकिन बारिश रुकते ही बाजार में फिर से रौनक लौट आई. वहीं आम लोगों ने भी कहा कि भले ही बारिश थोड़ी देर के लिए हुई, लेकिन इसने गर्मी से राहत जरूर दी. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक गिरिडीह में इसी तरह रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version