Parashuram Janmotsav: परशुराम जयंती पर झारखंडधाम में लगा रहा तांता

Parashuram Janmotsav: आस्था की नगरी झारखंड धाम में अक्षय तृतीया यानि परशुराम जयंती के अवसर पर बाबा झारखंडधाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सरकारी पूजा के बाद मंदिर का पट खोल दिया गया. उसके बाद पंडा परिवार ने परशुराम के चित्र पर पूजा कर ध्वजारोहण किया.

By MAYANK TIWARI | April 30, 2025 11:28 PM
an image

मंदिर का पट खुलते ही हर हर शंभू, हर हर महादेव की पवित्र ध्वनि गूंजती रही. अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में मुंडन अनुष्ठान, जागरण, यज्ञोपवीत जैसे पवित्र कार्य शाम के चार बजे तक हुए. इसके लिए दूर-दूर से लोग झारखंडधाम पहुंचे थे. इस अवसर पर दर्जनों वर वधू बाबा मंदिर प्रांगण में दांपत्य सूत्र में बंधे. उनलोगों ने भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद ग्रहण किया. विवाह रस्म संपन्न कराने के लिए गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा व बोकारो से लोग पहुंचे थे. इससे दिनभर यहां मेला सा नजारा बना रहा. विवाह में पहुंचे लोग बाबा मंदिर के आसपास छोटे बड़े धर्मशाला आदि जगहों पर ठहरे हुए थे.

महावीर मंदिर में भी हुईं शादियां

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version