मंदिर का पट खुलते ही हर हर शंभू, हर हर महादेव की पवित्र ध्वनि गूंजती रही. अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में मुंडन अनुष्ठान, जागरण, यज्ञोपवीत जैसे पवित्र कार्य शाम के चार बजे तक हुए. इसके लिए दूर-दूर से लोग झारखंडधाम पहुंचे थे. इस अवसर पर दर्जनों वर वधू बाबा मंदिर प्रांगण में दांपत्य सूत्र में बंधे. उनलोगों ने भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद ग्रहण किया. विवाह रस्म संपन्न कराने के लिए गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा व बोकारो से लोग पहुंचे थे. इससे दिनभर यहां मेला सा नजारा बना रहा. विवाह में पहुंचे लोग बाबा मंदिर के आसपास छोटे बड़े धर्मशाला आदि जगहों पर ठहरे हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें