मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहोडीह मोहल्ले में मंगलवार की रात एक महिला और उसके पति के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता पिंकी देवी पति आनंद राम ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा कि वह प्रतिदिन की तरह काम निपटाकर घर लौट रही थी. देखा कि उनके पति आनंद राम के साथ मोहल्ले का ही करन राम पिता जयनारायण राम गाली-गलौज और मारपीट कर रहा है. बीच-बचाव करने करन ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. उनके पति ने रोकने की कोशिश की, तो करन ने भुजाली से उनके सिर पर वार किया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और नाक भी कट गया. पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने शोर मचाया तो आरोपी ने उनका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. इसी बीच हल्ला सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और दोनों की जान बचाई. थाना प्रभारी श्याम किशोर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें