Giridih News: राशि वितरित करने की शिकायत की जांच का निर्देश

Giridih News: जैक सचिव ने डीइओ को लिखा पत्र

By MANOJ KUMAR | April 2, 2025 12:15 AM
an image

Giridih News: जैक सचिव ने डीइओ को लिखा पत्र Giridih News: झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी गिरिडीह को पत्र लिखकर पारसनाथ इंटर काॅलेज इसरी बाजार के अप्रशिक्षित शिक्षकों के बीच सरकारी अनुदान की राशि वितरित करने में मिली शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया है. भेजे गये पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में प्रकाशचंद्र चंदन द्वारा एक परिवाद पत्र उपलब्ध कराया गया है. इसमें महाविद्यालय के अप्रशिक्षित शिक्षकों को शासी निकाय द्वारा अनुदान की राशि दी गयी है, इसे सरकारी का गबन बताया गया है. पत्र में कहा गया है कि महाविद्यालय के प्रबंधन और प्रशासन के लिए शासी निकाय का गठन किया गया है, इसमें आप भी एक पदेन सदस्य हैं. महाविद्यालयों को दी जानेवाली अनुदान की राशि विभाग द्वारा सीधे जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी जाती है. आपकी उपस्थिति में शासी निकाय द्वारा अनुदान की राशि का वितरण किया जाता है. गठित समिति की बैठक की कार्यवाही में प्रावधान है कि किसी भी परिस्थिति में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षक को अनुदान की राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. यदि महाविद्यालय के अप्रशिक्षित शिक्षकों को नियम के विरुद्ध सरकारी अनुदान की राशि उन्हें दी गयी है, तो उनसे वसूली की कार्रवाई करते हुए विभाग को राशि वापस करने की कार्रवाई की जाय. बताते चलें कि बगोदर के औरा निवासी प्रकाशचंद्र चंदन ने परिषद के सचिव को पत्र लिखकर काॅलेज के अप्रशिक्षित शिक्षकों के बीच अनुदान की राशि वितरित करने की शिकायत की थी. कहा था कि महाविद्यालय में कार्यरत 20 व्याख्याताओं में से मात्र 6 के पास बीएड की डिग्री है. कई वित्तीय वर्षों से महाविद्यालय के अप्रशिक्षित शिक्षकों को सरकारी अनुदान की राशि का नियम प्रतिकूल भुगतान किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version