Giridih News :उत्साह के साथ गिरिडीह में मना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Giridih News :नगर भवन समेत पूरे जिले में 11वां योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस वर्ष का थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ था. इस दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि व्यक्तिगत कल्याण के लिए योग जरूरी है. कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत एक ही समय पर जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों, अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय समेत अन्य सभी कार्यालयों में योगाभ्यास किया गया. स्कूलों में शिक्षकों व बच्चों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया.

By PRADEEP KUMAR | June 21, 2025 11:03 PM
feature

नगर भवन समेत पूरे जिले में 11वां योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस वर्ष का थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ था. इस दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि व्यक्तिगत कल्याण के लिए योग जरूरी है. कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत एक ही समय पर जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों, अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय समेत अन्य सभी कार्यालयों में योगाभ्यास किया गया. स्कूलों में शिक्षकों व बच्चों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया.

स्वस्थ शरीर और मन को लिए योग जरूरी : डीसी

नगर भवन में डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार, सदर एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, डीआरडीए निदेशक रंथू महतो समेत जिले के वरीय पदाधिकारी व अन्य कर्मियों ने योगाभ्यास किया. इस दौरान जिला आयुष समिति ने योगाभ्यास करवाया. मौके पर प्रधानमंत्री भारत सरकार के भाषण का लाइव प्रसारण किया गया. डीसी श्री यादव ने समस्त जिले वासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी. कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए योग जरूरी है. सभी को नियमित रूप से समय निकालकर योग करना चाहिए. योग मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है. योग करने से इम्यूनिटी बढ़ाता है. योग के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है. योग के माध्यम से ना केवल शरीर के अंगों, बल्कि मन-मस्तिष्क और आत्मा को भी संतुलित किया जा सकता है. योग करने से शारीरिक तथा मानसिक समस्याओं से निजात पायी जा सकती है. स्वस्थ रहने के लिए हम सबों को प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए. योग से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और शारीरिक व मानसिक बीमारी से बचा जा सकता है. योग करने से हमारी काया निरोग रहती है. सभी को शपथ दिलाई गयी कि योग को अपने जीवन में उतारकर तथा निरोग रहेंगे. डीसी ने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया.

ये थे उपस्थित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version