Giridih News : नयी दिल्ली व रांची से चार सदस्यीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने होली के दिन घोड़थंभा में हुई आगजनी और पत्थरबाजी की घटना की जांच शुक्रवार को की. टीम में आयोजन के सहायक रजिस्ट्रार गौतम कुमार, इंस्पेक्टर यति प्रकाश समेत अन्य थे. टीम ने घटना संबंध में आवेदकों समेत दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों से घटना की जानकारी ली. घटना के बाद लोगों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी. इसके आलोक में टीम पहुंची और शिकायतकर्ताओं तथा बाजार क्षेत्र के लोगों के बयान को कलमबद्ध किया. आयोग की टीम पूर्वाह्न 11:30 बजे वहां पहुंची और घटनास्थल की जांच की. एसडीएम अनिमेष रंजन ने आगजनी तथा पथराव के स्थल को दिखाते हुए घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद टीम एसडीएम, एसडीपीओ व एलआरडीसी के साथ डुमरडीहा पंचायत सचिवालय पहुंची. यहां टीम ने राजनीतिक पार्टी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा घटना के पीड़ित लोगों से मुलाकात की. लगभग तीन घंटे तक लोगों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद अनुमंडल कार्यालय खोरीमहुआ में टीम ने एसडीएम सहित पुलिस कर्मियों से पूछताछ की. जांच के संबंध में टीम के सदस्य व अनुमंडल के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे.
संबंधित खबर
और खबरें