Giridih News: गलवाती रोड से बरवाडीह मार्ग तक बन रही सड़क में अनियमितता
Giridih News: धनवार प्रखंड में गलवाती पीडब्ल्यूडी रोड से माधोपुर, बरवाडीह होते हुए गुवाखंडर पीडब्ल्यूडी रोड तक (लंबाई लगभग 7.5 किमी ) आरइओ रोड निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत सामने आ रही है.
By MAYANK TIWARI | June 10, 2025 2:04 AM
स्थानीय मुखिया मुजाहिद अंसारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कथित घटिया निर्माण पर विरोध जताया है. बताया गया कि इस रोड का निर्माण महेदिया कंशट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. लोगों ने कहा कि संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है. कहा कि पीसीसी निर्माण में घटिया कार्य किया जा रहा है. सीमेंट की मात्रा कम दी जा रही है. पीसीसी ढलाई के बाद पानी भी नहीं दिया जा रहा है, जिससे सड़क निर्माण की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है.
संवेदक ने न तो स्टीमेट बनाया है और न ही कहीं बोर्ड लगवाया
कहा कि संवेदक ने न तो स्टीमेट बनाया है और न ही कहीं बोर्ड लगवाया है. गालवाती खुर्द के स्थानोय ग्रामीण मो. फिरोज, मो सनफराज, समसेर अंसारी, मुस्ताक अंसारी, शाहिद अंसारी, नौशाद अंसारी, मो. साबिर अंसारी, मो. समसुद्दीनअंसारी आदि ने अनियमितता बरते जाने की शिकायत की है. इधर संवेदक के मुंशी रौशन कुमार ने कहा कि स्थानीय ग्रामीण अपनी देख रेख में कार्य करवा रहे हैं. काम में कोई लापरवाही नहीं की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .