Giridih News: कसौटी ज्वेलर्स में सेंधमारी कर लाखों रुपये के जेवरात की चोरी

Giridih News: ज्वेलरी दुकान संचालक ने कहा कि दुकान में चोरी की यह तीसरी घटना है. लेकिन पुलिस अब तक किसी भी घटना का उद्वेदन नहीं कर पायी है. वहीं बगल दुकान जेके टेलर की दुकान में चोरों ने दीवार तोड़कर करीब दस हजार रुपये के बने कपड़ों की चोरी कर ली.

By MAYANK TIWARI | June 28, 2025 1:44 AM
an image

जमुआ चितरडीह मुख्य मार्ग पर जमुआ बाजार स्थित कसौटी ज्वेलर्स दुकान व एक टेलर की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. ज्वेलर्स दुकान के संचालक टिंकू प्रसाद वर्मा ने बताया कि हर दिन की तरह गुरुवार की शाम वे अपने ज्वेलर्स दुकान को बंद कर अपने गांव पोबी चले गये थे. जब शुक्रवार सुबह दुकान को खोला तो पीछे से रोशनी दिखाई दी. फिर जब अंदर गये तो सोना चांदी का लॉकर टूटा हुआ था. और उसमें रखे तीन लाख रुपये के जेवरात गायब थे. कहा कि दुकान में चोरी की यह तीसरी घटना है. लेकिन पुलिस अब तक किसी भी घटना का उद्वेदन नहीं कर पायी है. वहीं बगल दुकान जेके टेलर की दुकान में चोरों ने दीवार तोड़कर करीब दस हजार रुपये के बने कपड़ों की चोरी कर ली. जानकारी मिलने के बाद जमुआ पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी.

क्या कहते हैं थानेदार

जमुआ के थानेदार मणिकांत कुमार ने बताया कि अभी तक दुकान संचालक द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. चोरी होने के मामले की जांच की जा रही है. संचालक द्वारा तीन लाख रुपये के जेवरात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का एक वीडियो वायरल किया गया है. दुकान का आकार देख लोग अंदाजा लगा सकते हैं, कि चोरी कितने रुपये की हुई है. हमने हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version