Home झारखण्ड गिरिडीह Giridih News: झाल्सा ने पुलिस विभाग के अनुसंधानकर्ताओं के साथ एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया

Giridih News: झाल्सा ने पुलिस विभाग के अनुसंधानकर्ताओं के साथ एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया

0
Giridih News: झाल्सा ने पुलिस विभाग के अनुसंधानकर्ताओं के साथ एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मनोज चंद्र झा, जिला व सत्र न्यायाधीश अष्टम यशवंत प्रकाश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सोनम बिश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि पोक्सो एक्ट, महिलाओं पर अत्याचार, नारकोटिस ड्रग्स व साइकोट्रोपिक एक्ट पर प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन पुलिस विभाग के अनुसंधानकर्ताओं के लिए किया गया है. सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश सभी अनुसंधानकर्ताओं के लिए दिया गया है. दिशा निर्देशों का अनुपालन विभिन्न स्तरों किये जाने से ही संबंधित वादो में संबंधित पीड़ितों को त्वरित न्याय उपलब्ध कराया जा सकता है. ऐसे मामलों में पुलिस पदाधिकारीयो की अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका है. न्यायिक पदाधिकारियों व रिसोर्स पर्सन के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम राजेश कुमार बग्गा द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई ताकि पुलिस पदाधिकारी अनुसंधान में इसका उपयोग कर त्वरित न्याय में दिलाने में मददगार हों. कार्यक्रम का संचालन सचिव सोनम बिश्नोई ने किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 11 नव चयनित पैरा लीगल वालंटियर का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से की गई जिसमें नवचयनीत सभी पैरा लीगल वालंटियर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version