Giridih News: झारखंड बाल आयोग की टीम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
Giridih News: झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य रुचि कुजूर व आभा वीरेंद्र अकिंचन सोमवार को गिरिडीह पहुंचे. गोनों ने अधिकारियों के साथ परिसदन में बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की. जिला में बाल अधिकार और संरक्षण को लेकर किए जा रहे कार्य और योजनाओं की जानकारी ली.
By MAYANK TIWARI | April 28, 2025 11:16 PM
सिविल सर्जन ने विशेष न्यू बोर्न यूनिट और बाल कुपोषण यूनिट की जानकारी दी. आयोग के सदस्यों ने विशेष बीमारी से पीड़ित बच्चों के संबंध में कई निर्देश दिया. बाल श्रम व बाल पलायन रोकने की बात श्रम अधीक्षक से कही. जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी, कस्तूरबा विद्यालय और सभी आवासीय विद्यालय में भोजन और पानी की शुद्धता बनी रहे.
जिला शिक्षा पदाधिकारी से बोले – बच्चों को शिक्षा के प्रति जोड़ें
जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद से कहा गया कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जोड़े और ड्राप आउट बच्चों को विशेष निगरानी रखें. इसके बाद सदस्यों ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से बैठक में बाल श्रम व तस्करी रोकने, बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, बाल संप्रेषण भवन, बाल गृह बनाने पर बात हुई.
टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
इसके बाद टीम ने सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, डीसीएलआर अमरेन डांग, डीीटओ जिशैलेश प्रियदर्शी, निदेशक डीआरडीए रंथू महतो, एसजीओ श्रीकांत विस्पुते आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .