Jharkhand Crime: प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

Jharkhand Crime: झारखंड के गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी. उसका शव घर से बरामद किया गया. पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | July 21, 2024 9:06 PM
an image

Jharkhand Crime: देवरी (गिरिडीह)-गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के अमजो गांव के एकदुआरी टोला निवासी हाफिज रहमत अंसारी (45 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. हफीज का खून से लथपथ शव घर के अंदर ही चौकी पर मिला. मृतक के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान हैं. आशंका जतायी जा रही है कि सोए हुए अवस्था में ही चेहरे पर वार कर उसकी हत्या की गयी है. हत्या का आरोप मृतक की पत्नी गुलशन खातून पर लगा है. पुलिस पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

राजस्थान में मजदूरी करता था मृतक

मृतक के परिजनों के अनुसार गुलशन का प्रेम प्रसंग एक व्यक्ति के साथ चल रहा था. इसका विरोध उसका पति कर रहा था. इससे गुस्सायी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर आसपास से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और गुलशन को बंधक बना लिया. हालांकि, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे भेलवाघाटी थाना के पुलिस पदाधिकारी ने गुलशन को हिरासत में ले लिया. मृतक रहमत प्रवासी श्रमिक था. वह राजस्थान में रहकर मजदूरी करता था. पिछले चार माह से वह अपने गांव में ही रह रहा था.

पिता के साथ सोया था पुत्र मुबारक

हाफिज का सात वर्षीय पुत्र मुबारक अंसारी अपने पिता के साथ सोया हुआ था. रात में जब उसकी नींद खुली तो वह अपनी मां के कमरे में था. पिता के साथ कमरे में सोए मुबारक के दूसरे कमरे में पहुंच जाने को लेकर पर भी गुलशन संदेह के घेरे में आ गयी है.

मृतक के पुत्र के फर्द बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी


अमजो निवासी हाफिज रहमत अंसारी की हत्या के मामले में मृतक के पुत्र हसनैन अंसारी के फर्दबयान पर भेलवाघाटी थाना में कांड संख्या 23/24 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. हसनैन ने अपनी मां गुलशन खातून पर हत्या का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि उसकी मां किसी से फोन पर बातचीत करती थी. इसको लेकर माता-पिता में विवाद होता था.

पत्नी पर हत्या का आरोप


भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि हत्या की घटना हुई है. रहमत की पत्नी द्वारा हत्या करने की आशंका है. जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

पति-पत्नी में अक्सर होता था विवाद, गुलशन के पिता को भरना था जुर्माना


अमजो गांव के एकदुआरी टोला निवासी हाफिज रहमत अंसारी की हत्या की सूचना पर जिप सदस्य उस्मान अंसारी, माले नेता अशोक पासवान, रामकिशुन यादव, एपवा नेत्री मीणा दास, झामुमो नेता आरिफ रजा उर्फ सद्दाम, राजद नेता जाकिर अंसारी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया. ग्रामीणों के अनुसार दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग के कारण प्राय: हाफिज व उसकी पत्नी गुलशन में विवाद होता था. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी. पंचायत के बाद भी गुलशन में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद हाफिज ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया था. बाद में परिवार के सदस्य व पंच के आग्रह पर वह पत्नी को साथ रखने के लिए तैयार हुआ था. गुलशन पर लगा आरोप पंचायत में सच साबित होने पर उसके पिता को 50 हजार रुपये हाफिज को देने का निर्णय हुआ था. जानकारी के मुताबिक 26 जुलाई को जुर्माना की राशि रहमत को मिलनी थी, लेकिन उसके पूर्व ही उसकी हत्या कर दी गयी.

Also Read: Jharkhand Crime: प्रेम-प्रसंग में पलामू के युवक की चतरा में हत्या, ग्रामीणों को आरोपियों ने दी धमकी, चुप रहो नहीं तो गोली मार देंगे

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version