Jharkhand election 2024: बाबूलाल ने JMM-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गठबंधन की सरकार ने पांच वर्षों तक जनता को ठगा है

बाबूलाल ने झामुमो- कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन ने कभी इस क्षेत्र के विकास की चिंता नहीं की. भाजपा ने यहां के हर गांवों को सड़क और नदी-नालों को पुल-पुलिया से जोड़ा. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार ने पांच वर्षों तक जनता को ठगने का काम किया.

By Nitish kumar | October 29, 2024 8:59 AM
an image

Jharkhand election 2024, राजधनवार(गिरिडीह): बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को धनवार से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. इस क्रम में गावां मोड़ डोरंडा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि यहां हजारों की संख्या में पहुंची जनता का उत्साह ने बताया दिया है कि जीत में कोई संशय नहीं है. लेकिन, इस जीत को बड़ा बनाना है. उन्होंने झामुमो- कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन ने कभी इस क्षेत्र के विकास की चिंता नहीं की. भाजपा ने यहां के हर गांवों को सड़क और नदी-नालों को पुल-पुलिया से जोड़ा. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार ने पांच वर्षों तक जनता को ठगने का काम किया. एक भी वादा पूरा नहीं किया. लूट, भ्रष्टाचार, अपहरण व हत्या की घटना बढ़ी है. अपराधी बेलगाम हो गये हैं.

डॉ रवींद्र राय का स्वागत किया गया : सभा के दौरान भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय का स्वागत किया गया.डॉ राय ने भी लोगों से बगैर किसी गफलत में पड़े बाबूलाल मरांडी और भाजपा के लिए वोट करने की अपील की. सभा को बिरंची नारायण, सुकर रविदास, भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह, जयप्रकाश वर्मा, अजय रंजन आदि ने संबोधित किया.

आदिवासी धर्म गुरु एकजुट हों: चंपाई सोरेन

आदिवासी धर्म गुरु अपना मान-सम्मान बचाने के लिए एकजुट हों. यह बात पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने सोमवार को कही. वह मधुबन मेला मैदान में सोमवार को आयोजित मांझी परगना महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम ने केवल संताली भाषा में ही अपना भाषण दिया. महासम्मेलन में पीरटांड़ और डुमरी सहित अन्य क्षेत्र के संताल समाज के धर्मगुरु पहुंचे थे. श्री सोरेन ने कहा कि आज भी झारखंड में बाहरियों का कब्जा है और बाहर के लोग ही झारखंड चला रहे हैं. यही कारण है कि न तो हमारा धर्म सुरक्षित है और ना ही समाज.

भाजपा पंचप्रण सिद्ध करेगी छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि झारखंड में संसाधन ज्यादा है, लेकिन गठबंधन की सरकार में विकास का बजट कम है. इस कारण झारखंड पिछड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पंचप्रण का संकल्प लिया है, तो उसे सिद्ध भी करेगी.

झारखंड विधानसभा की खबरें यहां पढ़ें

भाजपा के पास विकास का विजन है : अन्नपूर्णा

केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से गठबंधन की सरकार ने गरीब, मजदूर, नौजवानों, किसानों और मां-बहनों को ठगने का काम किया है. पेपर लीक कराकर युवाओं को झांसा देती आ रही है. भाजपा के पास विकास का विजन है.

Read Also: Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, बोले-अगर बनी झामुमो की सरकार तो महिलाओं को हर साल देंगे 1 लाख रुपये

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version