Jharkhand: मुनिया देवी गिरिडीह जिला परिषद अध्यक्ष व निर्मला देवी गोविंदपुर प्रखंड प्रमुख बनी

जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव खत्म होने के बाद जारी परिणाम में मुनिया देवी को 26 वोट मिले. इसी वोट के साथ उन्हें विजयी घोषित किया गया. वहीं निर्मला सिंह गोविंदपुर प्रखंड की निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित की गयी. प्रमुख पद के लिए एक ही नामांकन के कारण ऐसा हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2022 2:15 PM
an image

Jharkhand News : जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव खत्म होने के बाद जारी परिणाम में मुनिया देवी को 26 वोट मिले. इसी वोट के साथ उन्हें विजयी घोषित किया गया. दूसरे नंबर पर रही रीता देवी को 20 वोट मिले. मतदान में कुल 46 वोट पड़े. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने इसकी घोषणा की. मौके पर डीसी श्री लकड़ा के साथ अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं निर्मला सिंह गोविंदपुर प्रखंड की निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित की गयी. प्रमुख पद के लिए एक ही नामांकन के कारण अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी प्रेम कुमार तिवारी ने इसकी घोषणा कर प्रमाण पत्र दिया. निर्मला सिंह गोविंदपुर के निवर्तमान उप प्रमुख एवं आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गोसाईंडीह निवासी डीएन सिंह की धर्मपत्नी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version