Jharkhand News: गिरिडीह के नवोदय विद्यालय के छात्र का पेड़ से झूलता मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Jharkhand News : गिरिडीह के नवोदय विद्यालय के छात्र का शव उसके स्कूल परिसर में स्थित एक पेड़ पर झूलता मिला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने स्कूल के प्रचार्य और शिक्षकों पर हत्या का आरोप लगाया है,
By Sameer Oraon | February 6, 2025 4:20 PM
गिरिडीह, राकेश सिन्हा : गिरिडीह के गांडेय में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्र का शव संदिग्ध स्थिति में पेड़ पर झूलता मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी है. जानकारी के जवाहर नवोदय विद्यालय के 11 वीं का छात्र 17 वर्षीय रामप्रसाद यादव (राजधनवार थाना क्षेत्र के बलहारा निवासी) का शव विद्यालय परिसर के अंदर निर्मित छात्रावास के बाहर एक पेड़ में फांसी के फंदे से झूलता मिला.
स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों पर लगा हत्या का आरोप
गुरुवार की सुबह जब छात्रों की नजर मृत छात्र पर पड़ी तो हो हल्ला करना शुरू कर दिया. इसके बाद गांडेय थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और शव को नीचे उतारा. इधर छात्रों और परिजनों ने स्कूल के प्राचार्य समेत शिक्षकों पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर एसडीपीओ जीत वाहन उरांव, बीडीओ निसात अंजुम, प्रमुख राजकुमार पाठक, इंस्पेक्टर मो.कमाल खान भी पहुंचे और जानकारी ली. इधर सामाजिक और राजनीतिक पेंच के बीच करीब 8 घंटे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .