Giridih News :झारोटेफ ने अपनी मांगों के समर्थन में निकाली बाइक रैली

Giridih News :झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) राज्य इकाई ने प्रस्तावित जन समर्थन रैली के तहत तीन सूत्री मांगों को लेकर राज्य के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को रविवार को ज्ञापन सौंपा. नेतृत्व जिलाध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा कर रहे थे. ज्ञापन देने से पूर्व श्री सोनू का स्वागत बुके देकर किया गया. जन समर्थन रैली की शुरुआत वनांचल कॉलेज मैदान से शुरू हुई.

By PRADEEP KUMAR | July 20, 2025 9:47 PM
feature

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को सौंपा तीन सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन

आंदोलन का तीसरा चरण पूरा

मालूम रहे कि कर्मचारियों ने 11 ज्वलंत मांगों को लेकर झारटेफ के बैनर तले पांच चरणों का आंदोलन चलाया जा रहा है. इसके प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसमें हजारों कर्मचारियों ने हस्ताक्षर करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने का आग्रह किया. दूसरे चरण में सभी प्रखंड मुख्यालय में ध्यानाकर्षण रैली के माध्यम से इन न्यायोचित मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया. तीसरे चरण में इन मांगों को पूरा करने में सत्तारूढ़ दल के जनप्रतिनिधियों के सहयोग और समर्थन हेतु जन समर्थन रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया. फेडरेशन का कहना है कि ये सभी मांगें सत्तारूढ़ दल के घोषणा पत्र में शामिल थीं. इस ज्ञापन के माध्यम से झारोटेफ ने आग्रह किया कि इन न्यायोचित मांगों की पूर्ति हेतु यथोचित पहल की जाये. जिला अध्यक्ष ने सी प्रखंडों से आये साथियों, प्रखंड के पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी के सदस्यों और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का सहयोग और शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 21 सितंबर को रांची में आहूत जनसभा के लिए अभी से सभी प्रखंड, विद्यालय व कार्यालय में संपर्क करना शुरू कर दें, ताकि पुनः गिरिडीह एक मिसाल स्थापित कर सके. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने मंत्री को संगठन के कार्यों और मांगों से अवगत कराया और उनके प्रति आभार जताया. जिला सचिव केदार प्रसाद यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

प्रंखडों से पहुंचे फेडरेशन के सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version