मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को सौंपा तीन सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन
आंदोलन का तीसरा चरण पूरा
मालूम रहे कि कर्मचारियों ने 11 ज्वलंत मांगों को लेकर झारटेफ के बैनर तले पांच चरणों का आंदोलन चलाया जा रहा है. इसके प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसमें हजारों कर्मचारियों ने हस्ताक्षर करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने का आग्रह किया. दूसरे चरण में सभी प्रखंड मुख्यालय में ध्यानाकर्षण रैली के माध्यम से इन न्यायोचित मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया. तीसरे चरण में इन मांगों को पूरा करने में सत्तारूढ़ दल के जनप्रतिनिधियों के सहयोग और समर्थन हेतु जन समर्थन रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया. फेडरेशन का कहना है कि ये सभी मांगें सत्तारूढ़ दल के घोषणा पत्र में शामिल थीं. इस ज्ञापन के माध्यम से झारोटेफ ने आग्रह किया कि इन न्यायोचित मांगों की पूर्ति हेतु यथोचित पहल की जाये. जिला अध्यक्ष ने सी प्रखंडों से आये साथियों, प्रखंड के पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी के सदस्यों और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का सहयोग और शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 21 सितंबर को रांची में आहूत जनसभा के लिए अभी से सभी प्रखंड, विद्यालय व कार्यालय में संपर्क करना शुरू कर दें, ताकि पुनः गिरिडीह एक मिसाल स्थापित कर सके. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने मंत्री को संगठन के कार्यों और मांगों से अवगत कराया और उनके प्रति आभार जताया. जिला सचिव केदार प्रसाद यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.प्रंखडों से पहुंचे फेडरेशन के सदस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है