Giridih News : जमुआ अवर निबंधन कार्यालय पर पथराव में गायब डीड का सुराग नहीं

Giridih News : मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य सात फरार

By MANOJ KUMAR | April 26, 2025 11:48 PM
feature

Giridih News :जमुआ के रजिस्ट्री ऑफिस में गुरुवार की शाम 6.30 बजे 10-15 महिला-पुरुषों द्वारा की गयी पत्थरबाजी कांड का अनुसंधान कर रहे पुलिस पदाधिकारी को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. गौरतलब हो कि जमुआ के अवर निबंधन के प्रधान सहायक अर्जुन रविदास ने जमुआ थाना में आवेदन देकर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के मो. इरशाद अंसारी, मुबारक अंसारी, रबि खातुन, उस्मान अंसारी, मकसूद अंसारी, बेबी खातुन, सबिया खातुन एवं सरफराज अंसारी के विरुद्ध जमुआ थाना में मामला दर्ज कराया था. इस मामले में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने मुख्य आरोपी मो. इरशाद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी की गयी, मगर खबर भेजे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी. अवर निबंधन कार्यालय से आरोपियों द्वारा लूटे गये सातों डीड भी अब तक बरामद नहीं किये जा सके हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि कांड का अनुसंधान कर रहे पुलिस पदाधिकारी आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रहे हैं. आरोपियों ने अपना मोबाइल बंद कर रखा है. डीड के लूटपाट से संबंधित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. इधर, आरोपी इरशाद अंसारी ने कहा है कि हमारे पूर्वज गुड्डा मियां के नाम खाता 4, प्लॉट 9, की लगान रसीद निर्गत हुई है और उसे वे लोग जोत आबाद करते आ रहे थे. मेरे गोतिया खलील मियां, सदीक मियां, करीम मियां आदि एक साजिश के तहत जमीन को भू-माफियाओं के पास बेच रहे थे. हक मांगने के लिए वे रजिस्ट्री ऑफिस गये थे और षड़यत्र रच कर झूठे मुकदमे में उन्हें फंसा दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version