Home झारखण्ड गिरिडीह Giridih News :जेएलकेएम की खतियानी पदयात्रा गिरिडीह पहुंची

Giridih News :जेएलकेएम की खतियानी पदयात्रा गिरिडीह पहुंची

0
Giridih News :जेएलकेएम की खतियानी पदयात्रा गिरिडीह पहुंची

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की खतियानी पदयात्रा रविवार की देर शाम गिरिडीह पहुंची. सूबे की उप राजधानी दुमका से जारी यह पदयात्रा अपने कार्यक्रम के पांचवें दिन सोमवार को गिरिडीह से रांची के लिए कूच कर गयी. पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष अमित मंडल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा झारखंड के लोगों को उनका हक और पहचान दिलाने के लिए की जा रही है. इस यात्रा का उद्देश्य 1932 के खतियान को आधार मानते हुए झारखंड में स्थानीय, नियोजन और विस्थापन नीति लागू करना है. कहा कि झारखंडियों को रोजगार देने के लिए ग्रुप सी व ग्रुप डी की नौकरियों में झारखंडियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

यात्रा में शामिल नेता व कार्यकर्ता पांच जून को राजभवन के समक्ष धरना में होंगे

केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि पांच जून को राजभवन के सामने धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम तय है. कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे. कहा कि राज्य लंबे समय से फंसे गैर मजरुआ जमीन को जमाबंदी का दर्जा देने, पेसा कानून लागू करवाने, राज्य से पलायन कर रहे मजदूरों को राज्य में रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने, शिक्षा एवं चिकित्सा विभाग के कार्यों में पारदर्शिता लाने और विस्थापित हुए राज्यवासियों को अविलंब मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर पदयात्रा की जा रही है. मौके पर केंद्रीय महामंत्री सिकंदर आलम, अर्जुन पंडित, रणधीर यादव, जियाउल खान, राहुल कुमार, मुकेश सिंह, छोटू यादव, सुभाष मंडल, माथुर मंडल, संदीप मंडल, जियाउल हक, सुभाष यादव, अशोक यादव, छोटू राइन, संदीप मल्लाह, संदीप कुमार, संदीप मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version