गिरिडीह झामुमो स्थापना दिवस समारोह में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की राजनीति में लांचिंग

कल्पना सोरेन ने अपने पति के एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा, आज अपने जन्मदिन और कल गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले झारखंड राज्य के निर्माता और झामुमो के माननीय अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां से आशीर्वाद लिया.

By Mithilesh Jha | March 5, 2024 7:29 AM
feature

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन सोमवार को सक्रिय राजनीति जीवन की शुरुआत करेंगी. गिरिडीह के झंडा मैदान में सोमवार काे आयोजित झामुमो के 51वें स्थापना दिवस समारोह से उन्होंने सार्वजनिक जीवन में पदार्पण करने की घोषणा रविवार को की.

हेमंत सोरेन के हैंडल से कल्पना सोरेन ने किया ये ट्वीट

कल्पना सोरेन ने अपने पति के एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा, आज अपने जन्मदिन और कल गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले झारखंड राज्य के निर्माता और झामुमो के माननीय अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां से आशीर्वाद लिया. आज ही सुबह हेमंत जी से भी मुलाकात की.

मैं सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर रही हूं…: कल्पना सोरेन

उन्होंने आगे लिखा कि मेरे पिता भारतीय सेना में थे. वह सेना से रिटायर हो चुके हैं. पिताजी ने सेना में रहकर देश के दुश्मनों का डटकर सामना किया. बचपन से ही उन्होंने मुझमें बिना डरे सच के लिए संघर्ष करना और लड़ना भी सिखाया. झारखंड वासियों और झामुमो परिवार के असंख्य कर्मठ कार्यकर्ताओं की मांग पर कल से मैं सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर रही हूं.

जब तक हेमंत जी हमारे बीच नहीं आ जाते, मैं उनकी आवाज बनूंगी

कल्पना मुर्मू सोरेन ने लिखा कि जब तक हेमंत जी हम सभी के बीच नहीं आ जाते हैं, तब तक मैं उनकी आवाज बनकर आप सभी के बीच उनके विचारों को आपसे साझा करती रहूंगी. आपकी सेवा करती रहूंगी. विश्वास है, जैसा स्नेह और आशीर्वाद आपने अपने बेटे और भाई हेमंत जी को दिया है, वैसा ही स्नेह और आशीर्वाद मुझे यानी हेमंत जी की जीवनसंगिनी को भी देंगे.

Also Read : Kalpana Soren: ‘हेमंत जी ने हमेशा संघर्ष से लड़ना सीखा है, झुकना नहीं’ सोशल मीडिया पर बोलीं पूर्व सीएम की पत्नी

4 मार्च को मनता है झामुमो गिरिडीह जिला का स्थापना दिवस

बताते चलें कि झामुमो गिरिडीह जिला का स्थापना दिवस समारोह हर वर्ष चार मार्च को मनाता है. इस बार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी इसे आक्रोश दिवस के रूप में मना रही है. स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना मुर्मू सोरेन के अलावा राज्य के कई मंत्री और विधायक भी उपस्थित रहेंगे.

इन योजनाओं का होगा उद्घाटन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार को ही गिरिडीह जिले में 586.91 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि 166.75 करोड़ रुपये की कुल 57 योजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे. इसके अलावा 99 योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा, जिस पर 420.16 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

ग्रामीण कार्य विभाग की 36 योजनाओं का चंपाई सोरेन करेंगे उद्घाटन

बताया कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की दो, ग्रामीण कार्य विभाग की 36, नगर निगम की 16 और पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल टू की तीन योजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा. वहीं पथ प्रमंडल की तीन योजनाएं, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की एक योजना, नगर विकास एवं आवास विभाग की एक योजना, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की चार योजना और ग्रामीण कार्य विभाग की 90 योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा.

Also Read : Giridih: आक्रोश दिवस के रूप में मनेगा झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस, आएंगी कल्पना सोरेन

12 बजे बोड़ो एयरपोर्ट आएंगे सीएम चंपाई सोरेन

मुख्यमंत्री मध्याह्न 12 बजे बोड़ो हवाई आयेंगे. वह 12:15 बजे डेयरी प्लांट योगीटांड़ का शिलान्यास करेंगे. 12:40 बजे नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. यहां पर मुख्यमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम के बाद वह दो बजे परिसदन पहुंचेंगे.

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version