गिरिडीह में अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने जमकर लगाये ठुमके, देखें तस्वीरें और वीडियो

Jharkhand News: गिरिडीह में करिश्मा कपूर ने कल्याण ज्वेलर्स का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने फैंस की डिमांड पर जमकर ठुमके लगाये.

By Sameer Oraon | December 4, 2024 10:03 PM
an image

गिरिडीह : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर बुधवार को कल्याण ज्वेलर्स शॉप का उद्घाटन करने के लिए गिरिडीह पहुंची थी. जहां उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान अभिनेत्री ने जमकर ठुमके लगाये. मौके पर शहर के कई गनमान्य लोग भी मौजूद थे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि यहां के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला. गिरिडीहवासियों ने मेरा दिल जीत लिया है. आगे मुझे जब भी यहां आने का मौका मिलेगा तो जरूर आऊंगी.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

करिश्मा कपूर के गिरिडीह आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. इस मशहूर अभिनेत्री को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी थी. प्रशंसकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बता दें कि अब तक पूरे देश में सैकड़ों कल्याण ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन हो चुका है. जल्द ही इसका एक और ब्रांच देवघर में खुलेगा. जहां बेहतरीन डिजाइन के ज्वेलरी उपलब्ध रहेगा.

करिश्मा कपूर ने फैंस की डिमांड पर किया डांस

कल्याण ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन पर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने फैंस की डिमांड पर डांस भी किया. उन्होंने हीरो नंबर वन के गाने पर जमकर ठुमके लगाये. इस दौरान फैंस भी इस गाने पर झूमते नजर आए. इससे पहले जैसे ही अभिनेत्री ने मंच पर कदम रखा. सभी लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखाई पड़े. करिश्मा कपूर ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. इस खूबसूरत पल को फैंस ने भी अपने कैमरे में कैद कर लिया.

Also Read: पैसे की लालच में भाई ने भाई को मारा डाला, पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने तरुण महतो हत्याकांड का किया खुलासा

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version