किसान जनता पार्टी के कार्यालय सचिव विजय कुमार ने कहा कि डीसी यह चाहते हैं कि आम जनता का साधारण से साधारण काम भी गिरिडीह जिला का कोई अधिकारी कर्मचारी तभी करे जब उपायुक्त कार्यालय से संबंधित अधिकारी कर्मचारी को निर्देश मिले. पार्टी के संयोजक दासो मुर्मू ने कहा कि गिरिडीह जिला के जन प्रतिनिधियों में अगर आम जनता के प्रति थोड़ा सा भी हमदर्दी है तो डीसी द्वारा लगाए जा रहे जनता दरबार का लाइव प्रसारण कराने की मांग सरकार से करें. धरना के बाद दो मिनट का मौन रखकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. तत्पश्चात निबंधित डाक के माध्यम से राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा गया. धरना में भागीरथ राय, घनश्याम पंडित, मुंशी मुर्मू, नीलम कुमारी, छत्रधारी सिंह, जोगेश्वर ठाकुर, बासदेव मरांडी, टिप्पण ठाकुर, थाम्मी मंडल, संझली हेम्ब्रोम, सदिक अंसारी, भरत गोप, जब्बार मियां, मो मुस्लिम अंसारी, परशुराम महतो आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें