Giridih News :कुणाल राज को जेईई एडवांस में 5827 रैंक

Giridih News :जेईई एडवांस परीक्षा में पीएनडी जैन उच्च विद्यालय में केमेस्ट्री के शिक्षक रूपलाल प्रसाद मंडल के पुत्र कुणाल राज ने सफलता पायी है. वहीं गिरिडीह का छात्र गिरिडीह के करण कुमार यादव भी सफल रहा.

By PRADEEP KUMAR | June 2, 2025 10:53 PM
an image

जेईई एडवांस परीक्षा में पीएनडी जैन उच्च विद्यालय में केमेस्ट्री के शिक्षक रूपलाल प्रसाद मंडल के पुत्र कुणाल राज ने सफलता पायी है. कुणाल को ऑल इंडिया सीआरएल रैंकिंग 5827 प्राप्त हुआ, जबकि ओबीसी एनसीएल रैंकिंग 1165 है. कुणाल की सफलता की सूचना मिलते ही कुणाल के पिता रूपलाल प्रसाद मंडल एवं माता कंचन मंडल बहन साक्षी रानी काफी खुश हैं. कुणाल ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, मम्मी-पापा और गुरुजनों को दिया है. कुणाल ने बोर्ड और इंटर सीबीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण की है. उसकी सफलता पर शमशुल हक, सरवर अली, जैन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, संगीता जैन, श्याम सिंह, विज्ञान शिक्षक देवेश कुमार देव, मुकेश सिन्हा, रजत जैन, सुब्रत सामंत, दयानंद कुमार, विवेक जैन, वैभव रानी, संजीव जैन, एतवारी महतो, रवींद्र कुमार, अधिवक्ता अशोक जैन, प्रदीप जैन, दीपक जैन, प्रो मोहन लाल प्रसाद, सदानंद प्रसाद, प्रमोद यादव आदि ने शुभकामना दी.

करण यादव को जेईई एडवांस की परीक्षा में मिली सफलता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version