कंपनी की ओर से अधिकृत प्रतिनिधि विकास कुमार ठाकुर ने अपनी शिकायत में बताया गया है कि प्रभाष कुमार बरनवाल, आलोक कुमार और अमित कुमार बरनवाल तीनों ईस्टर्न रिसोर्सेज कंपनी लिमिटेड देवघर के पार्टनर हैं. इन्होंने अक्तूबर 2023 तक कुल 45,03,444 मूल्य के लोहे के छड़ व अन्य सामान उधार में खरीदे थे. इसके एवज में मात्र 45,00,000 का एकमुश्त चेक कंपनी को दिया गया था, जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने के बाद कंपनी ने प्रभाष कुमार बरनवाल को विधिवत डिमांड नोटिस भेजा, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने भुगतान का आश्वासन तो दिया, लेकिन जब कंपनी ने भुगतान के लिए स्टाफ भेजा तो टालमटोल करने लगे और बाद में साफ इनकार कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें