Giridih News: धनबाद विधायक की अध्यक्षा में विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति ने की समीक्षात्मक बैठक

Giridih News: सोमवार को गिरिडीह परिसदन भवन के सभागार में विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति ने समीक्षात्मक बैठक की. गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति सह धनबाद विधायक राज सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी उपस्थित रहे.

By MAYANK TIWARI | June 10, 2025 12:44 AM
an image

बैठक के दौरान समिति ने पेयजलापूर्ति योजनाएं, शहरी जलापूर्ति योजनाएं, भूमि सुधार, खनन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, खाद्य, आपूर्ति, वन, श्रम, ग्रामीण कार्य, कल्याण, पथ निर्माण, पशुपालन समेत अन्य विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के विगत तीन वित्तीय वर्षों में विकास कार्यों के प्रतिवेदनों व जनहित के मामलों पर जिला स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. साथ ही विभागवार प्राप्त अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और कई सुझाव व निर्देश दिये. इसके साथ ही समिति के सभापति राज सिन्हा ने सभी पदाधिकारियों को योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने किसी भी योजना के संचालन में यदि कोई समस्या आ रही हो तो उसे जल्द से जल्द दूर करते हुए उसे पूरा करने का सुझाव दिया. वहीं जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारियों से समय समय पर उसकी प्रगति से अवगत होते हुए निरीक्षण करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुआ, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version