Giridih News :गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अब मॉनसून का इंतजार

Giridih News :जून माह में सूरज आग उगल रहा है. गुरुवार को गिरिडीह जिले का तापमान 38 डिग्री पार कर गया. गर्म हवाओं के झोंके और बिजली की आंख मिचौनी ने इस गर्मी में लोगों को बेहाल कर दिया है. गर्मी से हर वर्ग के लोग परेशान हैं. महिलाओं व बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

By PRADEEP KUMAR | June 12, 2025 10:50 PM
an image

हर वर्ग के लोग हो रहे हैं परेशान, सुबह से ही चलने लगती है गर्म हवा

जून माह में सूरज आग उगल रहा है. गुरुवार को गिरिडीह जिले का तापमान 38 डिग्री पार कर गया. गर्म हवाओं के झोंके और बिजली की आंख मिचौनी ने इस गर्मी में लोगों को बेहाल कर दिया है. गर्मी से हर वर्ग के लोग परेशान हैं. महिलाओं व बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को सुबह से ही गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया. तापमान बढ़ने के साथ-साथ धूप की तपिश से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. गर्मी की वजह से बाजार में अपेक्षाकृत कम लोग दिखायी दिये. विडंबना यह है कि जिन इलाकों में भीड़ भाड़ रही वहां पर जाम की समस्या से लोग परेशान रहे. एक ओर प्रचंड गर्मी का प्रकोप वहीं दूसरी और जाम की समस्या ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है. जाम की वजह से लोग तीखी धूप में काफी देर तक फंसे रहे. गर्मी की वजह से घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. जो लोग जरूरी काम से घर से बाहर निकल रहे हैं वह छाता और गमछा का प्रयोग कर रहे हैं. बाइक में चलने वाले लोग दूरी तय करके पेड़ की छांव तले आराम कर फिर गंतव्य स्थान की ओर कूच करते हैं. गर्मी में आवागमन परेशानी का सबब बना हुआ है. ग्रामीण इलाकों की बात करें तो यहां पर भी लोग अपने-अपने घरों में ही रहते हैं. कई लोग पेड़ के छांव तले बैठकर गर्मी से निजात पाने की कोशिश करते हैं.

इधर गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के लोग कम वोल्टेज की वजह से परेशान हो रहे हैं. बिजली कटौती के कारण लोग रतजग्गा कर रहे हैं. सीसीएल सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से लो वोल्टेज से कई मोहल्लों के लोगों को परेशानी हो रही है. बुधवार की देर रात बिजली की ट्रिपिंग होती रही. दो बजे रात के बाद इसमें सुधार हुई. गुरुवार की सुबह में भी बिजली की ट्रिपिंग होती रही. यह आम जनों के लिए परेशानी का सबब बना रहा. इस संबंध में सीसीएल विद्युत विभाग के फोरमैन इंचार्ज दिलीप पासवान ने बताया कि डीवीसी से बिजली आपूर्ति में परेशानी हो रही है. सही से वोल्टेज प्राप्त नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना डीवीसी के अधिकारियों को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि जीएम कार्यालय में कम वोल्टेज की वजह से भारी दिक्कत हो रही है. इस वजह से डोमेस्टिक सप्लाई पर भी खासा असर पड़ रहा है.

प्रचंड गर्मी में शीतल पेय तरबूज और खीरे की मांग बढ़ गयी है. घर से बाहर निकलने पर लोग तरबूज सत्तू, ईख का जूस, खीरा, ककड़ी आदि का सेवन करते हैं. इससे उन्हें राहत मिलती है. गिरिडीह शहरी क्षेत्र अंतर्गत कचहरी चौक, झंडा मैदान, गांधी चौक, अलकापुरी सहित कई इलाकों में ठेला लगाकर लोग सत्तू और ईख का जूस बेचते हैं. यहां पर शीतल पेय का सेवन करने वालों की भीड़ लगी रहती है. गिरिडीह डुमरी पथ पर जोड़ा पहाड़ी के निकट भी एक का ठेला लगा रहता है और आने जाने वाले राहगीर यहां पर रुककर ईख का जूस पीते हैं. डॉक्टरों की माने तो गर्मी में शीतल पेय का सेवन करना सेहत के लिए काफी जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version