LIVE Death Video: रामनवमी पर करतब दिखा रहे सुखदेव की अखाड़े में हो गयी मौत
LIVE Death Video: गिरिडीह जिले में अखाड़ा खेलने वाले एक व्यक्ति की अचानक दिल का दौरा पड़ने से अखाड़े में ही मौत हो गयी. सोशल मीडिया में 56 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि 2 लोग लाठी से अखाड़े में खेल रहे हैं. कुछ देर बाद एक व्यक्ति लाठी रखकर किनारे जाता है और निढाल होकर गिर पड़ता है. जब तक लोग कुछ समझ पाते, दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो जाती है. आप भी देखें Video
By Mithilesh Jha | April 7, 2025 10:23 AM
LIVE Death Video| गिरिडीह, राकेश सिन्हा : रामनवमी के दिन अखाड़े में करतब दिखा रहे एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. घटना गिरिडीह जिले के बेंगाबाद की है. सोशल मीडिया में 56 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि लाठी के साथ 2 लोग करतब दिखा रहे हैं. अखाड़ा खेल रहे एक व्यक्ति बेंगाबाद के मधवाडीह निवासी सुखदेव प्रसाद यादव हैं. हट्टे-कट्टे दिख रहे यह शख्स रामनवमी पर अखाड़ा खेलने के बाद थोड़ा किनारे जाते हैं और वहीं निढाल होकर गिर पड़ते हैं. जब तक लोग कुछ समझ पाते या उन्हें अस्पताल ले जाते, सुखदेव प्रसाद यादव ने दम तोड़ दिया. इसके बाद गांव में रामनवमी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .